Free Fire DP:- Hello, Beautiful People! how are you? Welcome to Beingselfish. Are you searching for Free Fire Dp Images ? Then you are here at the right place, Today I will share Free Fire Love Photo for Whatsapp. So that you can download and use them as Whatsapp profiles. And also share this Free Fire Pic Images post with your friends and family on social media like WhatsApp, Facebook, and Instagram without any hesitation.
Free Fire DP
Free Fire Shayari
Free Fire Dp Images
Free Fire Love Dp
Free Fire Pic
Free Fire Wallpaper
Free Fire Dp Love
Free Fire Dp Photos
मेरी बेबसी का उसने कुछ इस कदर फायदा उठाया है, खुद के दिए जख्मों पर हर रोज़ नमक गिराया है।
भरी है जो दिल में हसरत कहूं तो किससे कहूं, सुने है कौन मुसीबत कहूं तो किससे कहूं।
जरा-सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन, क्योंकि जिंदगी बीत जाती है, अपनों को अपना बनाने में।
Free Fire Dp Photos Hd
मेरी बेबसी का उसने कुछ इस कदर फायदा उठाया है, खुद के दिए जख्मों पर हर रोज़ नमक गिराया है।।
हमें भी इश्क़ हुआ था, वो भी इश्क़ में शामिल थे शायद, उसकी हंसी को प्यार समझ लिया, हम गलत थे शायद।
आखों में उम्मीद दी दिल मे थी आशा, मुझे तुमसे मोहब्बत थी, दिल टूटा तो हाथ लगी निराशा।
Free Fire Hd Dp
इश्क सभी को जीना सिखा देता है, वफा के नाम पर मरना सिखा देता है, इश्क नही किया तो करके देखो, जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
ऐसे लोगों के सपने देखने का, कोई मतलब ही नहीं जिन्हें तुम्हारे, मैसेज तक पढ़ने की फुर्सत ना हो।
मांगना ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से, क्या पता उनके पास इंकार करने का भी वक्त न हो।
जिंदगी तो कट ही जाती है, बस यही एक जिंदगी भर, गम रहेगा की हम उसे ना पा सके।
दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे, आँखों से मोती निकलते रहेगे, तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो, हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे।
अजीब हैं मेरा अकेलापन न तो खुश हूँ न ही उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ।
वो दर्द दे गए सितम भी दे गए जख्म के साथ वो मरहम भी दे गए, ओ लफ्जो से कर गए अपना मन हल्का हमे कभी न रोने की कसम दे गए।
किस्मत ने जैसे चाहा वैसे ढल गए हम, बहुत संभल के चले फिर भी फिसल गए हम, किसी ने विश्वास तोड़ा तो किसी ने दिल, और लोग कहते हैं की बदल गए हैं हम।
जिंदगी में कुछ हसीन पल यूंही गुजर जाते हैं, रह जाती हैं यादें और इंसान बिछड़ जाते हैं।
मेरे सब्र की बात न ही करो तो अच्छा होगा, मैंने तुम्हे किसी और का हाथ थाम कर हंसते हुए देखा है।
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा, वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा।
Free Fire Sad Dp
Free Fire Dp Video
We hope friends, you must have liked Free Fire Dp Images for Whatsapp, if you liked this post, then share it with your friends and family on social media.