Love Shayari Hindi:- Hello, Beautiful People! how are you? Welcome to Beingselfish. Are you searching for Love Shayari ? Then you are here at the right place, Today I will share Best Love Shayari in Hindi with Images for Whatsapp. So that you can download and use them as Whatsapp profiles. And also share this Love Shayari post with your friends and family on social media like WhatsApp, Facebook, and Instagram without any hesitation.
Love Shayari Hindi
मिलने को तो दुनिया में, कई चेहरे मिले पर तुम सी मोहब्बत, हम खुद से भी न कर पाए।
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी, तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी, की बाहों में मिलता है।
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं, क्योंकि हम इस रास्ते से किसी को गुजरने नही देते हैं।
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे, जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
न चांद की चाहत, न तारों की फरमाईश है, तू मिले हर जन्म में, बस यही मेरी ख्वाईश है।
जाम पर जाम पीने से क्या फायदा, शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी, जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख, तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला, अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर।
हम तुम मिलकर सुकून की जिंदगी ढूंढेंगे, तुम खुद में मुझे ढूँढना, हम खुद में तुझी को ढूँढेंगे।
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ, ऐसा मेरे नसीब में हो, वक्त चाहे जैसा भी हो, बस तू मेरे करीब हो।
चुपके से धड़कन में उतर जायेंगे, राहें उल्फत में हद से गुजर जायेंगे, आप जो हमें इतना चाहेंगे, हम तो आपकी साँसों में पिघल जायेंगे।
तेरे प्यार का कितना खूबसूरत, एहसास है दूर होकर भी लगता है, जैसे तू हर पल मेरे आसपास है।
मेरी ज़िंदगी के हिस्से की धुल हो तुम, जो दिल में खिले वो फूल हो तुम, अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम।
मोहब्बत सी हो गई है खुद से जनाब, जब से उसने कहा की तुम बहुत अच्छे लगते हो।
तुझे देख कर ये जहाँ रंगीन नजर आता है, तेरे बिना दिल को चैन कहां आता है, तू ही है मेरे इस दिल की धड़कन, तेरे बिना ये जहां बेकार नज़र आता है।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता, वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर, पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब, लगा लेते है जब तुम्हारा नाम, सुन कर हम मुस्कुरा देते है।
Best Love Shayari
न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे की, तेरे सामने आने से ज्यादा, मुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है।
बस इतना ही रिश्ता है उस शख्स से हमारा, अगर वह परेशान है तो हमें नींद नहीं आती।
कई बार तबियत दवा लेने से नहीं, हाल पूछने से भी ठीक हो जाती है। Shayari
मरते तो लाखों होंगे तुझपर मगर, हम तो वो है जो तेरे साथ, पूरी जिंदगी बिताना चाहते हैं।
अपने हाथों से तेरी मांग सजाऊं, तुझे मैं मेरी किस्मत बनाऊं, हवा भी बीच से गुज़र ना सके, हो इजाजत तो इतने करीब आऊं।
गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में, जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है।
माना की तुम जीते हो जमाने के लिये, एक बार जी के तो देखो हमारे लिये, दिल की क्या औकात आपके सामने, हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिये।
तमन्ना है मेरे मन की हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी साँसे चले मेरी हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
कोई जंजीर नहीं फिर भी गिरफ्त मे तेरी रहता हूँ खता कोई नहीं फिर भी मुजरिम बना रहता हूँ।
शोर न कर धड़कन जरा थम जा कुछ पल के लिए, बड़ी मुश्किल से मेरी आँखों में उनका ख्वाब आया है।
कभी दिमाग कभी दिल, कभी नजर में रहो, ये सब तुम्हारे ही घर हैं, किसी भी घर में रहो।
चुपके से हम ने भेजा था एक गुलाब उसे, खुशबू ने सारे शहर मैं तमाशा बना दिया।
कुछ तो जादू है तेरे नाम में,नाम सुनते ही चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये हैकी बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है।
New Love Shayari
चूम लूं तेरे होठों को ये दिल की खुवाईश है, बात ये मेरी नही ये दिल की फरमाइश है।
काश तुम पूछो मुझे क्या चाहिए, मैं पकडूं हाथ आपका और कहूं तेरा साथ चाहिए।
दिल में छिपी यादों से सवारूं तुझे,तू देखे तो अपनी, आंखों में उतारूं तुझे,तेरे नाम को लबों पे ऐसे सजाया है, सो भी जाऊं तो ख्वाबों में पुकारूं तुझे।
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो, कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर, दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,तेरी खुशी मेरी शान है, कुछ भी नही मेरी जिंदगी में, बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
अच्छा लगता है हर रात तेरी यादों में खो जाना,जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना।
हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपनेकोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।
तेरे रूखसार पर ढलें हैं मेरी शाम के किस्से, खामोशी से मांगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।
तुमसे उम्र भर इश्क़ करेंगे ये ठान लिया है,तेरे हंसते मुखड़े को ही जिंदगी मान लिया है।
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।
होते तुम पास तो कोई शरारत करते, लेकर तुम्हे बाहों में बेपनाह मोहब्बत करते।
वक्त कितना भी बदल जाए, मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी।
शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी मेंमेरी लिखी हर कहानी में, कभी होठों की हंसी मेंतो कभी आंखों के पानी में।
लव शायरी हिंदी में
एक नाम, एक जिक्र, एक तुम औरएक तुम्हारी फिक्र बस यही है छोटी सी जिन्दगी मेरी।
अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है, यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है, मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी, प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है,हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
मेरे लफ्ज़ फ़ीके पड़ गए तेरी अदा के सामने, मैं तुझे ख़ुदा कह गया अपने ख़ुदा के सामने।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको,हर खुशी से ज्यादा, मांगते हैं आपको, अगर कोई कहे की प्यार की हद होती हैतो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
सांसे मेरी, जिंदगी भी मेरी, और मोहब्बत भी मेरी,मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरूरत है तेरी।
मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है, जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
सामने बैठे रहो दिल को करार आयेगाजितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आयेगा।
होंगे जब जुदा तो मोहब्बत का बंटवारा कर लेंगे,सारी खुशियां तुम ले जाना, हम तुम्हारी यादों से गुजारा कर लेंगे।
कभी पढ़ो तो सही मेरी आंखों को,यहां दरिया बहता है तेरी मोहब्बत का।
ये मेरा इश्क औरों जैसा नहीं,अकेले रहेंगे पर तेरे ही रहेंगे।
Love Shayari with Images
सौ बार तलाश किया हमने,खुद को खुद में, एक तेरे सिवा, कुछ नहीमिला मुझको, मुझ में।
फंसाना भी नही आता, मनाना भी नही आता, बड़ी कठिन है ये मोहब्बत, बहुत प्यार है मुझे उससे पर बताना भी नही आता।
मुझे किसी से मोहब्बत नही सिवा तेरे,मुझे किसी की जरूरत नही सिवा तेरे,मेरी नजर को थी तलाश जिसकी बरसो से,किसी के पास वो सूरत नही सिवा तेरे।
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता, तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता, इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है, एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता।
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना, तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं।
दुआओं में मांगने से, मिल जाता अगर कोई शख्स खुदा कसम हम तेरे सिवा, कुछ और न मांगते।
सामने होते हो तो कुछ कह नही पाते, पर यह सच है बिन तेरे हम रह नही पाते।
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है, हां तेरे होने से मेरी जिंदगी में वैसी ही कुछ बात है।
Shayari Love Hindi
कैसी लत लगी है, तेर दीदार की, बात करो तो दिल नही भरता, ना करो तो दिल नही लगता।
पहले तेरी चाहत हुई फिर तेरी आदत हुई, फिर तेरी लत लगी अब तेरी जरूरत है।
सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से, इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से।
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता, एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता।
बताने की बात तो नही है, पर बताने दोगे क्या, इश्क बेपनाह है तुमसे, मुझे हक जताने दोगे क्या।
पता नही कितना प्यार हो गया है तुमसे, नाराज़ होने पर तुम्हारी ओर ज्यादा याद आती है।
खुद से ज्यादा तुम्हारी फिकर करते हैं हम सच में तुम्हें खोने से डरते हैं।
ना महीनों की गिनती, ना सालों का हिसाब है, मोहब्बत आज भी तुमसे बेइंतहा बेहिसाब है।
मेरे ख़ामोश होठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है, तू मेरी है मै तेरा हूं, बस यही आवाज़ आती है।
हर सोच में बस एक ख्याल तेरा आता है, लब जरा से हिलते नहीं की नाम तेरा आता है।
ठहर जा नजर में तू, जी भर के तुझे देख लूं, बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को मैं समेट लूं।
जाता है। दिल में तेरी चाहत, लबों पे तेरा नाम है, तू मोहब्बत कर या ना कर, मेरी जिंदगी तेरे नाम है।
Love Shayari 2 Line
ये मोहब्बत है जनाब कितनी भी, तकलीफ दे मगर सुकून भी उसी की बाहों में मिलता है।
मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले, पर तुम सी मोहब्बत, हम खुद से भी न कर पाए।
बहुत ख़ूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया, बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म।
किस किस को बताऊं हाल मेरा, सुबह उठते ही आ जाता है ख्याल तेरा।
तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।
Sad Love Shayari
तुम्हारी अहमियत का मंजर कुछ यूं है मेरी ज़िंदगी में,
अगर तुम न हो तो, ज़िंदगी बेज़ान सी लगती है।
कुछ खास नही इन हाथों की लकीरों में, मगर तुम हो तो एक लकीर ही काफी है।
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम, मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम।
रख लूं नजर में चेहरा तेरा दिन रात इसी पे मरता रहूं,
जब तक ये सांसे चलती रहें, मैं तुझसे मोहब्बत करता रहूं।
जब भी दिल करे मेरे दिल की धड़कने सुन सकती हो,
ये नादान हर पल तुझसे प्यार करने की ज़िद्द करता है।
जागना भी कुबूल है रातभर तेरी यादों में, तेरे एहसासों में जो मजा है वो नीद में कहां।
जान से ज्यादा चाहते हैं आपको, हर खुशी से ज्यादा मांगते हैं आपको, अगर कोई कहे की प्यार की हद होती है तो उस हद से भी ज्यादा चाहते हैं आपको।
Love Shayari Image
चेहरे पर हंसी छा जाती है, आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे खुद पर गुरुर आ जाती हैं।
तुम मेरी वो खुशी हो जिसे मैं चाह कर, इत्तू सा भी किसी और को ना दूं समझे ना।
मोहब्बत से मोहब्बत तब हुई,जब मोहब्बत तुमसे हुई।
Love Shayari Video
We hope friends, you must have liked Love Shayari in Hindi Images for Whatsapp, if you liked this post, then share it with your friends and family on social media.