Radha Krishna Wallpaper HD:- Hello, Beautiful People! how are you? Welcome to Beingselfish. Are you searching for Radha Krishna Wallpaper ? Then you are here at the right place, Today I will share Radha Krishna Full HD Wallpaper, Krishna Wallpaper HD, Lord Krishna Wallpaper, Radha Krishna Images or Shree Krishna Wallpaper. So that you can download and use them as Whatsapp profiles. And also share this Radha Krishna Wallpaper post with your friends and family on social media like WhatsApp, Facebook, and Instagram without any hesitation.
Radha Krishna Wallpaper
Krishna Wallpaper HD
Radha Krishna Wallpaper HD
Lord Krishna Wallpaper
हर समस्या का हल है नाम लो कृष्ण का इस नाम में ही बोहोत बल है।
Shree Radha Wallpaper
इंसान इसलिए दुखी नहीं है कि वह ईश्वर को नहीं मानता, इंसान इसलिए दुखी है क्योंकि वह ईश्वर की नहीं मानता।
यदि कोई व्यक्ति प्रेम से, भक्ति से, पुष्प फल, जल भी मुझ पर चढ़ा दे तो उसी भाव से उसे स्वीकार करता हूं, वह मेरा प्रिय भक्त होता है।
कर्म का धर्म से अधिक महत्व है, क्योंकि धर्म करके भगवान से माँगना पड़ता है, पर कर्म करने पर भगवान स्वयं फल देता है।
श्री कृष्ण ने कहा है, अगर तुम्हें किसी ने दुखी किया है, तो बुरा मत मानना, लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते है।
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पर, घमंड मत करना क्योंकि पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वज़न से डूब जाता है।
किसी और का काम पूर्णता से करने से कहीं अच्छा है कि अपना काम करें,भले ही उसे अपूर्णता से करना पड़े।
Radha Krishna Love Wallpaper
यह सच बात हैं की भूल करके इन्सान कुछ सीखता हैं, परन्तु इसका यह मतलब नही की, वह जीवन भर भूल करता रहे और कहे की हम सीख रहे हैं।
जब आप दूसरों के लिए अच्छा चाहते है, तो वही अच्छी चीज़े, आपके जीवन में वापस आती है यही प्रकृति का नियम है।
जो हुआ, वह अच्छा हुआ। जो हो रहा है वह अच्छा हो रहा है।जो होगा,वह भी अच्छा ही होगा। तुम भूत का पश्चाताप न करो,भविष्य की चिंता न करो, वर्तमान चल रहा है।
प्रेम में कोई वियोग नहीं होता, प्रेम ही अंतिम योग है, अंतिम मिलन है।
अपने सबसे खास से धोखा खाने के बाद, लोग चाह कर भी किसी पर सम्पूर्ण भरोसा नहीं कर पाते, यही सत्य है।
ज्यादा हंसने और बोलने वाला व्यक्ति, अगर चुप हो जाए तो मान लेना वह भीतर से टूट चुका है।
Shree Krishna Wallpaper
जो दूसरों की तकलीफों को समझते हैं, जिनमें दया है, दिल से अच्छे हैं, उन्हें दोबारा जन्म लेना नहीं पड़ता।
मेरे भी कई जन्म हो चुके हैं, तुम्हारे भी कई जन्म हो चुके हैं, ना तो यह मेरा आखिरी जन्म है, और ना यह तुम्हारा आखिरी जन्म है।
बाबा तेरे अलावा कौन देगा सुकून मेरी रोती हुई आंखों को किसको देखूं कि नींद आ जाए।
किससे कब और कितना बोलना है अगर तुमने यह समझ लिया तो तुम अपनी जिंदगी के सार्थक बन चुके हो।
धर्म से भरा ह्रदय धर्म का परामर्श देता है और अधर्म से भरा ह्रदय अधर्म का परामर्श देता है।
सेहत के लिए योग और किसी की जरूरत पर सहयोग दोनों से ही जीवन बदलता है।
Radhe Krishna Wallpaper
इंशान के परिचय की शुरुवात भले ही उसके चेहरे से होती होगी लेकिन उसकी सम्पूर्ण पहचान तो वाणी से होती हैं।
जिंदगी में दो लोगों का होना बहुत जरूरी है, एक कृष्ण जो ना लड़े फिर भी जीत पक्की कर दे, दूसरा कर्ण जो हार सामने हो फिर भी साथ ना छोड़े।
Radha Krishna Wallpaper Video
We hope friends, you must have liked Radha Krishna Images, if you liked this post, then share it with your friends and family on social media.